Wednesday, November 24, 2010

नवाब भाई से मुलाकात

नवाब भाई से लिफ्ट में मुलाकात हो गई। उन्होंने कहा- दो साल कहीं टिक कर काम कर लो। इसके भरोसे अगले दो साल और काम कर लोगे। उसके बाद खाली रहने के लिए तैयार हो जाओ। फिर कुछ रुककर उन्होंने कहा- ये बात मुझ पर भी लागू होती है।

ये बात मुझसे बहुत से लोग कह चुके हैं। मैं इन सबके प्रति कृतज्ञता अनुभव करता हूं। नवाब भाई ने मेरी फिक्र की, अच्छा लगा। वे उन लोगों में से हैं जो मुझे पिछले पंद्रह बरस से जानते हैं। मैंने उनके साथ काम किया। वे एक काबिल रिपोर्टर हैं। सुलझी हुई सोच है और बहुत मेहनती हैं।

जीवन में जिन बातों का मुझे अफसोस रहा उनमें से एक यह भी है कि मैं रिपोर्टर नहीं बन सका। छोटे मोटे काम तो मैंने किए लेकिन यह सिलसिला किसी मुकाम तक नहीं पहुंचा।

नवाब भाई से मैंने कहा- कभी आपकी टीम में काम करने की इच्छा है। मेरा ध्यान रखना। उनसे आश्वासन मिला है। मैं उनके साथ एक रिपोर्टर के रूप में काम सीखना चाहूंगा।

नवाब भाई मेरी कमजोरियां जानते हैं। उन्हें दूर करने का रास्ता भी जानते हैं। मुझे उनके साथ काम करने का इंतजार रहेगा।

Sunday, November 21, 2010

दो कवितायेँ

नेतृत्व

000000

तुम्हें हम आगे बढ़ाएंगे
संपादक ने मुझसे कहा
तुम नेतृत्व करना सीखो

नेतृत्व करने का मतलब
अपने साथियों को लगातार डांटना फटकारना
उनके हर काम में गलतियां निकालना
उन्हें यह अहसास दिलाना कि वे कामचोर हैं

नेतृत्व करने का मतलब
यह दहशत फैलाना
कि मेरी बात नहीं मानी
तो नौकरी से निकलवा दूंगा

नेतृत्व करने का मतलब
एक भगदड़ में शामिल हो जाना
जहां कोई किसी को नहीं पहचानता
जो लोग जमीन पर गिर पड़े हैं
उन पर पांव रखकर निकल जाना


मैं आज तक नेतृत्व करना नहीं सीख पाया
मेरी तनख्वाह नहीं बढ़ी
और दीवाली पर मंत्री का आदमी
मेरे नाम का पैकेट लेकर नहीं आया।

0000000




संपादक

मैं तुम्हारे बारे में सब जानता हूं
नए संपादक ने कहा
नेताओं से तुम्हारे अच्छे संपर्क हैं
मैंने सर्वे करवा लिया है
मेरे सूत्रों ने मुझे सब कुछ बता दिया है
हम बस इतना चाहते हैं कि आपके लेखन पर
आपके संबंधों की छाया
न पडऩे पाए

मैं शहर का सबसे घोंचू पत्रकार
शुभचिंतकों ने जिसे फील्ड में बहुत कम जाने दिया
जिसे बीस साल में बीस नेता भी नहीं जानते
जिसने छह महीने से मकान का किराया नहीं दिया
और चार महीने से टेलीफोन का।

लेकिन उसे समझाना बेकार था
सेठ भी संपादकों को समझाता नहीं
हर दो साल में उनका
ट्रांस्फर कर देता है।

000000000000000

Tuesday, November 9, 2010

हमारी डोंगरगढ़ यात्रा

------------

नौकरी की अनावश्यक व्यस्तता से समय निकाल कर मैं कभी कभी एक दो घंटे के लिए घर जाता था तो मां कहती थी-ऐसे आना है तो मत आया कर।

मेरी शादी के बाद उसकी यह उलाहना बदल गई। वह कहती है- बहू के बगैर मत आया कर।

डोंगरगढ़ जाते हुए बराबर यह लगता रहा कि मां बम्लेश्वरी बहू के बारे में पूछेंगी। डोंगरगढ़ में पूरा समय पत्नी और मां की याद आती रही। अब उन्हें लेकर यहां आना होगा।

वैसे अकेले जाने की मेरी कोई योजना नहीं थी। दोस्तों ने रात में अचानक कहा कि वे डोंगरगढ़ जा रहे हैं। यह नवरात्र मनाने अपनी मां के घर गई थी। मैंने सोचा-एक बार खुद ही हो आएं। पत्नी को लेकर आएंगे तो कुछ आसानी हो जाएगी।

नौकरी इंसान को मशीन का पुर्जा बना देती है। मैंने रोजी रोटी के फेर में डेस्क से बंधे बंधे जीवन गुजार दिया। दोस्तों और घर वालों के साथ मेले ठेले में जाने का शौक कभी पूरा नहीं हुआ। लंबी यात्राओं पर जाना तो एकाध मौके को छोडक़र सपना ही रह गया। मां को लेकर एक बार उड़ीसा जाने का मन है। पुरी तक तो जा सकता हूं लेकिन मां के जन्मस्थान तक जाना पता नहीं कब संभव होगा। पापाजी को लेकर देखे गए सपने तो सपने ही रह गए।

000

मेरे लिए डोंगरगढ़ की यात्रा मिले जुले अनुभव वाली रही। मैं रास्ते भर इस तनाव में रहा कि मेरी वजह से मेरे साथी ऊब तो महसूस नहीं कर रहे। एक तनाव यह भी था कि अपने कुछ साथियों की वजह से कहीं मैं ही न ऊब जाऊं। हमारा एक साथी इस तीर्थ यात्रा में सुनने के लिए ऊटपटांग फिल्मी गानों की सीडी खरीद लाया था। गनीमत कि वह चली नहीं। वह अपने साथ एक मोबाइल भी लेकर चल रहा था और किसी लडक़ी के संदेश सहयात्रियों को दिखाकर उन्हें जला रहा था। मेरे कुछ मित्रों ने कहा- यह सब करने की उसकी उमर है। अभी बचपना है।

000

डोंगरगढ़ मुझे अच्छी जगह लगी। मैं पहुंच वाले लोगों के साथ गया था इसलिए जगह अच्छी लगनी ही थी। वहां पहुंचते ही उडऩ खटोले में बैठकर पहाड़ी पर पहुंच गए और दर्शन करके नीचे आ गए। कार से आना जाना और रास्ते में अच्छा नाश्ता करने के बाद और क्या रह जाता है। व्यवस्था संबंधी कोई कष्ट नहीं उठाना पड़ा।

लेकिन इतनी आसानी के कारण ही शायद यह लग नहीं रहा कि मैं डोंगरगढ़ हो आया हूं। राजिम में भी मुझे लगा था कि मैंने कुछ नहीं देखा।

मुझे लगता है डोंगरगढ़ की यात्रा का असली अनुभव पैदल जाने में है। तत्काल तो यह संभव नहीं दिखता क्योंकि पांच छह किलोमीटर चलने के बाद हालत खराब हो जाती है। नंगे पांव सौ किलोमीटर चलना कैसे संभव हो पाएगा।

मैं रास्ते भर बहुत सम्मान के साथ उन लोगों को देखता रहा जो पता नहीं कहां कहां से पैदल चलकर डोंगरगढ़ जा रहे थे। हर साल हजारों लोग इस तरह वहां जाते हैं। उन्हें देखकर पता चलता है कि हम किन जीवट लोगों के बीच रहते हैं। यह अलग बात है कि उनकी इस जीवटता का समाज के जिम्मेदार लोग सम्मान नहीं करते। कुछ लोग इस भीड़ के रास्ते में अपने पोस्टर लगाकर अपना प्रचार जरूर कर लेते हैं।

मैं यह सोचकर दुखी हो जाता हूं कि मैं क्यों नहीं इन जत्थों का हिस्सा बन पाया। इस तरह डोंगरगढ़ जाने वाले बहुत से लोग बीड़ी सिगरेट पीते और अपशब्दों का इस्तेमाल करते भी देखे हैं। लेकिन ऐसे लोग कम होते हैं। ज्यादातर लोग मन में भक्ति भावना लेकर चलते हैं। इन जत्थों में बच्चे भी होते हैं और लड़कियां भी। मैं इन्हें देखकर हमेशा हैरत में पड़ जाता हूं।

मैं पता नहीं जीवन को इतने करीब से कब जी पाऊंगा।

000000000

हम तीन गाडिय़ों में थे। इनमें से हम आठ लोग इनोवा में थे। यह एक सेकंड हैंड गाड़ी थी। इसका सीडी प्लेयर काम नहीं करता था और एसी की ठंडक पिछली सीट तक नहीं पहुंचती थी। लौटते समय एक साथी ने कार के मालिक, हम सबके दोस्त बबलू से कहा- यार एसी बंद कर दो, गरमी लग रही है।

हम इस कार से पहले अपने दफ्तर से रेलवे स्टेशन तक गए। यहां डोंगरगढ़ जाने वाले दूसरे यात्री भी मौजूद थे। कुछ देर गप शप के बाद अंतत: यात्रा शुरू हुई। स्टेशन से तेलघानी पहुंचे ही थे कि दो जोरदार धमाके हुए। मुझे लगा कि पाकिस्तान ने हमला कर दिया। लेकिन मामला कुछ और था। कार एक गड्ढे से होकर गुजरी थी। एक धमाका अगले चक्के के धंसने से हुआ और दूसरा धमाका पिछले चक्के के धंसने से। हालांकि कार गड्ढा पार कर आगे निकल गई। बबलू ने बताया कि उसे यह कार खरीदे दो हफ्ते भी नहीं हुए हैं। अभी उसका हाथ जमा नहीं है। यह बात उसे पहले बतानी थी। पर अब तो हम गाड़ी में बैठ चुके थे।

इसके बाद बहुत देर तक कोई कुछ नहीं बोला। सुदीप ने करीब पंद्रह मिनट बाद अनुरोध किया कि हम सबको बबलू पर भरोसा करना चाहिए और आपस में कुछ बात करनी चाहिए। इसके बाद बातों का सिलसिला शुरू हुआ। रात का वक्त था, सब ड्यूटी करके निकले थे। कुछ ने खाना खाया था कुछ ने नहीं। बात तय हुई कि किसी ढाबे में खाना खाया जाएगा। लेकिन खाना किसी के नसीब में नहीं था। सुदीप जी ढाबे की सूचना देते थे लेकिन बबलू जी गाड़ी वहां रोक नहीं पाते थे। तय होता था कि अगले ढाबे में रुकेंगे। बबलू जी किसी ढाबे पर गाड़ी रोक नहीं पाए।

रास्ते भर हम लोग सडक़ों की चर्चा करते रहे क्योंकि वह खराब थी। इसका एक फायदा यह था कि बबलूजी गाड़ी धीरे धीरे चला रहे थे। बबलूजी ने रास्ते में पूछा कि हम सब में गाड़ी चलाना किसे आता है। मैंने बताया कि मुझे धक्का लगाना आता है। प्रणय ने कहा कि उसे गाड़ी चलाना आता है। बबलू जी चाहें तो उसे स्टीयरिंग थमा सकते हैं। उसे नींद भी नहीं आ रही है। ऐसा कहने के कुछ देर बाद शायद वह सो गया।

0000

रास्ते में मोटरसाइकिल पर एक युवा जोड़ा जाता दिखाई दिया। हमारे एक साथी ने मुडक़र उसे देखा और एक अन्य साथी को भी देखने कहा। अब मैं दो और लोगों से नाराज हो गया। मुझे ऐसे लोग भी पसंद नहीं।

0000

डोंगरगढ़ में एक पूर्व परिचित ने हमारी अगवानी की। वे एक पुलिस अफसर हैं और मेले में ड्यूटी पर थे। मेरा तो उनसे कोई व्यक्तिगत परिचय नहीं था, मेरे साथ गए बहुत से क्राइम रिपोर्टरों से उनका दोस्ताना था। वे रायपुर में रहे थे। उनसे मिलकर सब बहुत खुश हुए। माताजी के दर्शन आराम से हुए। उडऩ खटोले पर पहली बार बैठे। राजनांदगांव होते हुए लौटे। यहां मानव मंदिर का पोहा मशहूर है। हमने उसे मजे लेकर खाया। मैं पत्नी को डोंगरगढ़ लेकर आऊंगा। वह बहुत खुश होगी। लौटते में उसे मानव मंदिर में जलपान कराऊंगा। हम दोनों खाने के शौकीन हैं। वह धार्मिक गतिविधियों में भी मन से शामिल होती है। यह उसके संस्कारों में है।

000

मंदिर के रास्ते में मुझे घर घर के आगे पूजा सामग्री और दूसरी वस्तुओं की दुकानें लगी दिखीं। इनसे यह खूबसूरत जगह और खूबसूरत लगने लगी है। दुकानों के लाल पीले रंग पर्वत के मस्तक पर टीके जैसे लगते हैं। इन सबसे भी खास बात यह थी कि जगह जगह नहाने की सुविधा थी। सुबह सुबह लोगों को सबसे ज्यादा जरूरत शौचालय की होती है। यहां के नागरिकों ने तीर्थयात्रियों की इस जरूरत का जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया है। जनसहयोग से मेलों की व्यवस्था भी कैसे सुगमता से हो सकती है, इसकी यह मिसाल है। हमारी नगर पालिकाएं जनसहयोग का महत्व जिस दिन समझ जाएं, जन समस्याओं के समाधान का रास्ता मिल जाएगा। मैंने प्रार्थना की- मां बम्लेश्वरी हम सबको ऐसी सद्बुद्धि दें।

00000